उत्तर प्रदेशजीवनशैली

मेट्रो संचालन के लिए आज से तैयार किए जाएंगे सभी स्टेशन

नई गाइड लाइनों के तहत अब मेट्रो चलने को तैयार है। काउंटडाउन इसका शुरू हो गया है। बीस मेट्रो में सोलह मेट्रो चलाने की संभावना है। चार रिजर्व रहेंगी, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ही इन्हें चलाया जाएगा। वर्तमान में हर साढ़े पांच मिनट में दूसरी मेट्रो यात्रियों को प्लेटफार्म पर मिलती थी, यही स्थिति बनाए रखेगा मेट्रो। सफर किन सावधानियों को ध्यान में रखकर करना है, उसका मैसेज लखनऊ मेट्रो मोबाइल पर उन यात्रियों को भेजने की तैयारी कर रहा है, जिनके नंबर मेट्रो के पास हैं। 

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि यात्रियों का ध्यान पहले भी मेट्रो रखता था और अब भी रखेगा। उन्होंने कहा कि यात्री समझदार है अगर यात्री स्वयं को अस्वस्थ महसूस करते हैं ताे सफर करने से बचे। क्योंकि अन्य यात्री सुरक्षित रह सके। केशव के मुताबिक टॉयलेट, लिफ्ट, स्वाचालित सीढियां, सामान्य सीढ़िया, प्लेटफार्मर व स्टेशन परिसर में रखी कुर्सियां, टिकट काउंटर, आटोमेटिक फेयर कलेक्शन, गो स्मार्ट रिचार्ज मशीन जैसे जो भी उपकरण हैं, उन्हें एक निर्धारित अंतराल पर सैनिटाइज किया जाएगास्टेशन पर प्रवेश करने से पहले हर यात्री को हाथ सैनिटाइज करने होंगे, इसकी व्यवस्था मेट्रो प्रवेश द्वार पर कराएगा।

कुछ स्टेशनों पर ठहराव हो सकते है कम 

दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर संभावना है कि लखनऊ मेट्रो उन स्टेशनों पर ठहराव न करके जहां यात्रियों का फुटफॉल न के बराबर है। इनमें दुर्गापुरी व मवैया मेट्रो स्टेशन फिलहाल है। हालांकि इस पर अभी निर्णय होना बाकी है।

इन बातों को रखे ध्यान

मास्क लगाकर करे मेट्रो में सफर- थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा और बुखार होने पर यात्रा न करे- यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा बेहतर- गो स्मार्ट कार्ड मशीन में टच करने की नहीं होगी जरूरत, ऊपर से हो जाएगा स्कैन- यात्रियों की जांच छह फीट की लंबी राड से उपकरण लगाकर होगी- टिकट लेते निर्धारित दूरी का करना होगा पालन, सर्किन बनाए गए- सफर के दौरान सीट छोड़कर होगा बैठनामेट्रो संचालन को लेकर यूपीएमआरसी तैयार है। केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए मेट्राे चलाई जाएगी। प्रयास होगा कि राजधानी के लोगों की उम्मीदों पर मेट्रो इस महामारी में भी खरी उतरे।कुमार केशव, एमडी, यूपीएमआरसी।

Related Articles

Back to top button