उत्तर प्रदेशराज्य

ED के बाद CBI का आजम पर शिकंजा

आजम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच के बाद अब सीबीआई भी उन पर कानून का शिकंजा कसने की तैयारी में है।

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान कद्दावर काबीना मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। आजम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच के बाद अब सीबीआई भी उन पर कानून का शिकंजा कसने की तैयारी में है।

 

सूत्रों के अनुसार इनमें सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा रामपुर में आजम खान की जौहर युनिवर्सिटी को वक्फ की कई बेशकीमती जमीनों को एक रुपए सालाना की लीज पर दिए जाने के आरोपों से जुड़े दस्तावेज शामिल है। प्रयागराज में इमाम बाड़ को जमींदोज कर कामर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने को लेकर सीबीआई द्वारा दर्ज किए गये केस में शिया वक्फ बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष वसीम रिजवी के साथ तत्कालीन वक्फ मंत्री मोहम्मद आजम खान की भूमिका भी जांच के दायरे में आ चुकी है। इसमें प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद की भूमिका की पड़ताल भी सीबीआई कर रही है।

20 नवम्बर को सीबीआई ने दर्ज किया था मुकदमा
बीते 20 नवंबर को शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी समेत दो पर सीबीआई ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। जिसमें वक्फ बोर्ड की जमीनों में फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है।

Related Articles

Back to top button