गोरखपुर-बस्ती को 1182 करोड़ की सौगात
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :गोरखपुर एवं बस्ती मंडल को जल्द ही विकास का नया आयाम मिलेगा। करीब 1182 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करीब 1075 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना का लोकार्पण करेंगे जबकि करीब 107 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। 26 नवंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
26 नवंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 26 नवंबर को एक साथ प्रदेश की कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसकी सूची जारी कर दी गई है। इसमें गोरखपुर की बहुप्रतीक्षित योजना कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास भी शामिल है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की ओर से इसके लिए कालेसर में कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। लोकार्पित होने वाली दूसरी परियोजना सिद्धार्थनगर जिले की है|
रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का होगा शिलान्यास
गोरखपुर से गुजरने वाले रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी इस कार्यक्रम में किया जाएगा। सिकरीगंज और गोला के बीच करीब नौ किलोमीटर लंबाई में होने वाले इस काम पर 37.52 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 26 नवंबर को कालेसर-जंगल कौड़िया बाईपास का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे एवं रामजानकी मार्ग का शिलान्यास करेंगे।