उत्तर प्रदेशराज्य

सुलतानपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के सुलतापुर के मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के दोस्तपुर मार्ग पर स्थित लामा नहर के पास सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक शराब व्यवसायी के छोटे भाई की मौत हो गई।

सुलतानपुर के मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के दोस्तपुर मार्ग पर देर रात हुआ है हादसा बीआरसी अनुचर पद पर तैनात था मृतक। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार काफी तेज रफ्तार में थी स्पीड पर नियंत्रण न होने से दुर्घटना हुई है।

ये है पूरा मामला 

दरअसल, रोहनी खोजगीपुर गांव निवासी इंद्रजीत वर्मा बीआरसी में अनुचर पद पर तैनात है। सोमवार को वह किसी काम से ब्लॉक मुख्यालय आए थे। देर रात साढ़े दस बजे के करीब वह अपनी कार से वापस घर जा रहे थे। करनाइतपुर गांव के पास पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तक कार से उसे बाहर निकाल तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आसमयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार काफी तेज रफ्तार में थी, स्पीड पर नियंत्रण न होने से दुर्घटना हुई है। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन साल की बेटी छोड़ गया है। थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिवारजन की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

वाट्सएप स्टेटस के लिए वीडियो बनाते समय कार अनियंत्रित होकर पलटी,  एक घायल

कोतवाली देहात के पखरौली मार्ग पर शंकरपुर गांव के मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। कार चालक वाट्सएप स्टेटस के लिए कार चलाते समय वीडियो बना रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई। कार गड्ढे में पलट कर मकान के दीवार से टकराई। चालक अपनी चचेरी बहन को शहर के ओम नगर छोड़कर वापस आ रहा था ।

Related Articles

Back to top button