मध्य प्रदेश
लव जिहाद को लेकर विधेयक लाएगी मध्यप्रदेश सरकार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्य सरकारें गंभीरता से विचार कर रही हैं। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार जल्द ही लव जिहाद को लेकर बेहद कड़ा कानून लाने जा रही है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाया जाएगा। यह गैर-जमानती अपराध होगा। इसमें पांच साल की कड़ी सजा का प्रावधान होगा। बता दें कि कर्नाटक और हरियाणा जैसे राज्य भी लव जिहाद को लेकर ऐसा कानून लाने की बात कह चुके हैं।