‘लक्ष्मी’ के बाद इस सीरीज़ में नज़र आएंगे शरद केलकर
ज़ी5 अपने दर्शकों के लगातार फुलऑन एंटरटेनमेंट कर रहा है। इसी सिलसिले में हाल ही में ज़ी5 ने हाल ही में ‘ब्लैक विडोज़’ का पहला लुक जारी किया था, जिसमें दर्शकों के साथ फीमेल लीड मोना सिंह, शमिता शेट्टी, स्वस्तिका मुखर्जी और राइमा सेन की झलक दिखाई गई थी। अब, प्लेटफॉर्म ‘ब्लैक विडोज़’ के मेल लीड किरदारों के नाम का भी खुलासा कर दिया है।
इस सीरीज़ में शरद केलकर (जतिन मल्होत्रा), परमब्रत चट्टोपाध्याय (पंकज मिश्रा), सब्यासाची चक्रवर्ती (बैरी सिंह ढिल्लों), आमिर अली (एडी) से लेकर फैसल मलिक (भोले), निखिल बामरी (जावेद), शहीब (रमिज़) लीड एक्टर की भूमिका में नज़र आएंगे। जतिन मल्होत्रा की भूमिका निभा रहे शरद केलकर कहते हैं, ‘पहली नज़र में, जतिन आदर्श व्यक्ति की तरह नज़र आता है, उन्होंने आज जो सफलता पाई है, उसे पाने के लिए जतिन ने कड़ी मेहनत की है। हालांकि, जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दर्शकों को यह देखने मिलेगा कि उसका एक डार्क साइड है जिसे वह अपने परिवार से दूर रखता है। मैं सभी को यह दिखाने के लिए उत्साहित हूं’।
जांच टीम के प्रमुख की भूमिका निभा रहे बैरी यानी सब्यसाची चक्रवर्ती कहते हैं, ‘इस तरह के बेहतरीन कलाकारों का साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। उम्मीद है कि मैं इस किरदार के साथ भी न्याय कर पाऊंगा’। परमब्रत चट्टोपाध्याय इस सीरीज़ में पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे। एक्टर ने बताया, ‘ज़ी5 के टिक्की-टाका में एक विचित्र टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाने के बाद, पंकज मिश्रा के साथ पुलिस की भूमिका में स्विच करना मेरे लिए पूरी तरह से यू-टर्न था। यह निश्चित रूप से सीरीज़ के लिए एक प्लॉट-ट्विस्टर होगा’।
एडी के रूप में नज़र आने वाले अभिनेता आमिर अली कहते हैं, ‘मैं एडी की भूमिका में ब्लैक विडोज़ में एक स्पेशल अपीयरेंस करूंगा। ब्लैक विडोज़ में एडी सबसे वल्नरेबल और वास्तविक किरदार है। उसकी मासूमियत का अपना आकर्षण है’।