अन्तर्राष्ट्रीय
बहरीन के प्रधानमंत्री का निधन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बहरीन के प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का निधन हो गया। यह जानकारी शाही महल से दी गई है।

बहरीनके प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का बुधवार को निधन हो गया. वो 84 साल के थे. रॉयल कोर्ट ऑफ बहरीन ने प्रधानमंत्री के निधन की घोषणा की है. बहरीन की स्टेट न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका के मायो क्लिनिकल हास्पिटल में बुधवार सुबह शेख खलीफा का निधन हुआ.
बयान में कहा गया है कि शेख खलीफा का पार्थिव शरीर स्वदेश वापस लाए जाने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान काफी कम संख्या में लोगों की भागीदारी होगी. कुछ खास रिश्तेदार ही अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे.