उत्तर प्रदेशराज्य

सामने आई गाय को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी बस

स्वतंत्रदेश ,लखनऊतीर्थयात्रियों से भरी एक बस सामने आई गाय को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में लगभग 18 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में कुल 52 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

यह घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलकी-सौरमऊ बाईपास ओवरब्रिज के पास बृहस्पतिवार रात करीब 2:00 बजे हुई। बस चालक अनीस अहमद ने बताया कि बहराइच जिले के पयागपुर थाने रामनगर खजुरी गांव के 52 यात्री मध्य प्रदेश पन्ना धाम जा रहे थे। इनका तीन दिवसीय तीर्थाटन था। रात में सभी यात्री घर से निकले थे।

अचानक एक गाय के सामने आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला।स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद द्विवेदी और विभाग सहसंयोजक राजीव तिवारी समेत अन्य स्वयंसेवकों ने घायलों की मदद करने के साथ ही सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजने के लिए रोडवेज विभाग से बस की व्यवस्था कराई। इस दौरान एक भावुक पल भी आया जब हादसे में अपनी मां से बिछड़ा तीन महीने का नवजात शिशु लंबी तलाश के बाद सुरक्षित मिल गया।

Related Articles

Back to top button