नंदभवन में नमाज पढ़ने वाला फैजल निकला कोरोना पॉजीटिव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : नंदगांव के नंदभवन में अपने साथियों के साथ नमाज पढ़ने वाले फैजल खान कोरोना संक्रमित हो गया है। सोमवार से मंगलवार दोपहर तक पुलिस उसे साथ लेकर फरार तीन साथियों की तलाश में दबिश देती रही, लेकिन वह नहीं मिल सके। कोविड-19 की जांच में फैजल कोरोना संक्रमित मिला। एंबुलेंस में ही उसे छाता में न्यायिक अधिकारी की अदालत में पेश किया गया। अदालत के बाहर एंबुलेंस में ही उसकी पेशी हई, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। फैजल को पुलिस अभिरक्षा में केडी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। फैजल खान को पकड़ने वाली टीम के करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी आइसोलेट कर दिए गए हैं।
26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा करने वाले खुदाई खिदमतगार संस्था से जुड़े नई दिल्ली निवासी फैजल खान अपने साथी चांद मोहम्मद, नीलेश गुप्ता और आलोक रतन के साथ 29 अक्टूबर को नंदभवन गया था। यहां पर सेवायतों के साथ धर्म पर चर्चा की और इसके बाद नंदभवन परिसर में ही साथी चांद मोहम्मद के साथ नमाज पढ़ी। दो दिन बाद इसका वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, तो खलबली मच गई। रविवार देर रात सेवायत कान्हा गोस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ धर्म के आधार पर नफरत फैलाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
सोमवार शाम पुलिस ने फैजल खान को दिल्ली के ओखला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीमें सोमवार से मंगलवार तक उसे लेकर फरार तीनों साथियों की तलाश में दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर दबिश देती रहीं, लेकिन साथियों का पता नहीं चला। मंगलवार को जांच में फैजल कोरोना संक्रमित मिला। शाम करीब चार बजे उसे एंबुलेंस में छाता के न्यायिक अधिकारी स्वाती सिंह की अदालत में पेश किया गया। अदालत के बाहर एंबुलेंस में ही उसकी पेशी हुई। अदालत ने फैजल खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज इलाज कराने के निर्देश दिए। शाम करीब साढ़े पांच बजे फैजल को केडी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। इंस्पेक्टर बरसाना आजाद पाल सिंह ने बताया कि फैजल के संपर्क में दो दिन रहे करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है। उनकी भी कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि फरार तीनों साथियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।