उत्तर प्रदेशराज्य
नए केस में कमी, मौतों की संख्या बढ़ी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी सरकार भले ही कोरोना संक्रमण में गिरावट का दावा कर रही हो लेकिन मौत के आंकड़े डरावने हैं। यूपी में बीते 4 दिनों में 75 लोगों ने दम तोड़ा है। 6 जनवरी से लेकर अबतक 156 लोगों की मौत हो चुकी है। बात अगर नए आंकड़ों की करें तो 25 जनवरी को कोरोना के 11,583 नए केस सामने आए हैं वहीं एक्टिव केस की संख्या 86,563 हो गई है।

100 फीसदी बढ़ा मौत का आंकड़ा
प्रदेश में 6 जनवरी को अब तक कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 22 हजार 917 थी। 18 दिन बाद यानी 24 जनवरी को इसमें 100 फीसदी का इजाफा होकर यह आंकड़ा 23, 073 तक पहुंच गया है। इस दौरान अकेले लखनऊ में दस दिनों में 9 मौतें हो चुकी हैं। राजधानी लखनऊ में कोरोना अबतक 2657 लोगों की जान ले चुका है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस लखनऊ में ही हैं।