उत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग में बड़ा फेरबदल

स्वतंत्रदेश ,लखनऊराज्य कर विभाग के आठ सहायक आयुक्तों को शुक्रवार को स्थानांतरित करते हुए नई तैनाती दी गई। खंड तीन बदायूं में तैनात सहायक आयुक्त चंद्र शेखर सिंह-तृतीय का स्थानांतरण सहायक आयुक्त सचल दल इकाई-तीन कानपुर के पद पर किया गया है।सहायक आयुक्त एवं राज्य प्रतिनिधि मुजफ्फरनगर रीना गौतम को सहायक आयुक्त हाईकोर्ट वर्क्स लखनऊ, सहायक आयुक्त खंड 27 कानपुर हेमंत कुमार पंकज को सहायक आयुक्त खंड पांच सहारनपुर, सहायक आयुक्त खंड-30 कानपुर कविता श्रीवास्तव को सहायक आयुक्त एसआइबी कानपुर-सी, सहायक आयुक्त खंड तीन बहराइच मो. दानिश को सहायक आयुक्त एवं राज्य प्रतिनिधि मुजफ्फरनगर, सहायक आयुक्त खंड छह मुजफ्फरनगर अंबरीश कुमार सिंह को सहायक आयुक्त सचल दल इकाई कुशीनगर, सहायक आयुक्त राज्यकर मुख्यालय लखनऊ संतोष कुमार तिवारी-प्रथम को सहायक आयुक्त सचल दल-तीन गोरखपुर तथा सहायक आयुक्त खंड दो शिकोहाबाद गुलाब चंद्र-चतुर्थ को सहायक आयुक्त टैक्स आडिट इटावा के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Related Articles

Back to top button