पौधारोपण में सरकार सबका साथ लेकर रचेगी इतिहास
स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रदेश सरकार नौ जुलाई को होने वाले पौधारोपण महाभियान में समाज के सभी वर्गों का साथ लेकर इतिहास रचेगी। एक दिन में इस बार 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री के आह्वान पर जनप्रतिनिधि, राजकीय कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, अधिवक्ता, चिकित्सक समेत समाज का हर तबका अभियान से जुड़ेगा। सरकार ने सभी से अपील की है कि पौधा लगाकर, फोटो अपलोड करें और पौधे का संरक्षण भी करें। उम्मीद है कि साढ़े छह करोड़ लोग इस अभियान में जुटेंगे।

अभियान में समाज के हर तबके के लोग जुड़ेंगे। इनमें 60,182 जनप्रतिनिधि, 3.40 करोड़ विद्यार्थी, 2.24 करोड़ किसान, 13.45 लाख राजकीय कर्मचारी, 4.70 लाख अधिवक्ता, 27,270 स्वयंसेवी संस्थाएं व 15 किसान उत्पादक संगठन शामिल होंगे। सभी से अपील की गई है कि एक पेड़ मां के नाम-2.0 के अंतर्गत पौधा लगाएं। पौधारोपण महाभियान के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि जन सहभागिता के साथ पौधारोपण को अभूतपूर्व बनाने के लिए विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। इन सभी के सहयोग से नौ जुलाई को 37 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।