इस सप्ताह राष्ट्रीयकृत बैंकों में रहेगी हड़ताल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अगर इस महीने में बैंक से संबंधित कोई काम है तो आप तुरंत निपटा लें। क्योंकि बैंकों के निजीकरण के खिलाफ कुछ बैंक संगठनों ने देश व्यापी हड़ताल करने का ऐलान किया है। अगर सरकार संगठन की बात नहीं मानती है तो 16 और 17 दिसंबर को शहर के राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल रहेगी। हालांकि संगठन से बाहर के कुछ बैंक हड़ताल से बाहर रहेंगे।

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन से जुड़े सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों पर इस हड़ताल का असर पड़ सकता है। यूनियन सरकार की ओर से बैंकों के निजीकरण का विरोध किया जा रहा है। इससे शहर में दो दिन बैंकों की हड़ताल रहेगी। इसके अलावा लगातर बीच में शनिवार और रविवार है। इसकी वजह से बैंकों की हड़ताल का असर चार दिन पड़ेगा। इसके अलावा इस माह क्रिसमस पर भी बैंक बंद रहेंगे।
16 और 17 दिसंबर को हड़ताल है। 19 दिसंबर को रविवार साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस पर बैंक बंद रहेंगे। 26 दिसंबर को रविवार है।