यूपी के लोगों को महंगी बिजली का बड़ा झटका
स्वतंत्रदेश ,लखनऊराज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही प्रदेश में मल्टी ईयर टैरिफ डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन (बहुवर्षीय वितरण टैरिफ विनियमावली)-2025 पहली अप्रैल से लागू हो गए हैं। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा तैयार किए गए नए रेगुलेशन के पांच वर्ष के लिए प्रभावी होने से बिजली कंपनियों को अब जहां सालाना लगभग चार हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा वहीं बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का बड़ा झटका लगेगा।नए रेगुलेशन के तहत नियामक आयोग चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली की दरों को तय करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगा। बिजली कंपनियों द्वारा मौजूदा बिजली दर से एआरआर (वार्षिक राजस्व आवश्यकता) में 13 हजार करोड़ रुपये के दिखाए गए घाटे को देखते हुए माना जा रहा है दरों में 20 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है।

दरअसल, बिजली कंपनियों द्वारा आयोग में दाखिल किए गए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के एआरआर में लगभग 70 हजार करोड़ रुपये की बिजली खरीद प्रस्तावित है। बिजली चोरी आदि से वितरण हानियां आरडीएसएस के तहत 13.82 प्रतिशत प्रस्तावित है।