उत्तर प्रदेशराज्य

भारत-नेपाल सीमा पर और बढ़ाई जाएगी चौकसी, केंद्रीय गृह सचिव बोले

 भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी और बढ़ाई जाएगी। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने भारत-नेपाल सीमा पर निर्माणाधीन सड़क का कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया है।

लखनऊ में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सीमांत मुख्यालय में केंद्रीय गृह सचिव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, बिहार व उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। निर्माण कार्य की प्रगति जानने के साथ ही तीनों राज्यों के अधिकारियों को संबंधित विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने का निर्देश दिया। संबंधित विभागों से जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कराए जाएं। जिससे कार्य को तेजी से पूरा कराया जा सके। सामरिक व सुरक्षा दृष्टि से यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है। भारत-नेपाल सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने व सीमा पर प्रभावी पुलिसिंग के लिए यह कदम उठाया गया है। एक अधिकारी के अनुसार, कुल लगभग 1372 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। बैठक में सीमा पर पुलिस व एसएसबी के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने व सघन चेकिंग को लेकर भी चर्चा हुई।

बैठक में सीमा प्रबंधन सचिव डा. राजेंद्र कुमार, डीजी एसएसबी अमृत मोहन प्रसाद, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, बिहार के डीजीपी विनय कुमार, उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ, केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मिहिर कुमार, एसएसबी के पटना सीमांत के महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान, एसएसबी के लखनऊ सीमांत के महानिरीक्षक रत्न संजय, एसएसबी के रानीखेत सीमांत के महानिरीक्षक अमित कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button