अपने प्रियजनों को उपहार में दें ODOP के उत्पाद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दीपावली पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को उपहारों के संबंध में सलाह दी है। रविवार को ट्वीट कर उन्होंने संदेश दिया कि कीमत उपहार की नहीं, यादों की होती है। इस दीपावली पर अपने मित्रों और प्रियजनों को उत्तर प्रदेश के एक जिला एक उत्पाद योजना के विशेष उत्पाद दें, जिसे वह यादों के तौर पर संभाल कर रखें। सीएम योगी ने अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान से जुड़कर उत्तर प्रदेश का बेमिसाल हुनर अपने घर ले आएं।
उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में एमएसएमई कारोबार हो रहे है, लेकिन सभी की अपनी पहचान नहीं है। उत्तर प्रदेश में कांच के सामान, वाराणसी के लकड़ के खिलौने, एटा का घुंघरू, लखनवी कढ़ाई से सजे कपडें, कन्नौड का इत्र इत्यादि के बहुत प्रसिद्ध है। इनको वस्तुओं को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने के लिए ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना शुरू की है।