उत्तर प्रदेशराज्य

डिलीवरी बॉय हत्याकांड,मुख्य हत्यारोपी गजानन पर लगा एनएसए

स्वतंत्रदेश ,लखनऊडिलीवरी बॉय भरत कुमार प्रजापति (32) हत्याकांड के मुख्य आरोपी गजानन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई की गई है। पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने मुहर लगा दी है। मूलरूप से अमेठी के जामो निवासी भरत चिनहट के सविता विहार में परिवार के साथ रहते थे। वह डिलीवरी बॉय का काम करते थे।24 सितंबर को वह 49 ऑर्डर डिलीवर करने के लिए कंपनी से निकले थे, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचे थे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। तफ्तीश के बाद 30 सितंबर को पुलिस ने खुलासा किया था कि देवा रोड इलाके में रहने वाले गजानन ने परिचित हिमांशु के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर एक लाख रुपये के दो मोबाइल ऑर्डर किए थे।24 सितंबर को वह दोनों मोबाइल भरत को डिलीवर करने गए थे। गजानन और उसके साथी आकाश ने मिलकर दोनों मोबाइल लूटने के बाद भरत की हत्या कर शव बाराबंकी माती में नहर में फेंक दिया था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि घटना से डिलीवरी बॉय कम्युनिटी में दहशत थी। इसलिए आरोपी गजानन पर एनएसए लगााया गया है।

अब तक नहीं मिली लाश
पुलिस ने एक सप्ताह तक नहर में सर्च ऑपरशन चलाया, लेकिन भरत का शव नहीं मिला। ऐसे में वारदात को आरोपियों के बयानों के आधार हत्या साबित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। फिलहाल पुलिस केस की विवेचना कर रही है। अब तक चार्जशीट नहीं लगाई है। सूत्रों के मुताबिक शव बरामदगी न होने की वजह से पुलिस हत्या की धारा को अपहरण में बदल सकती है। उसी में चार्जशीट लगाएगी। अफसरों का कहना है कि वर्तमान में हत्या की धारा में ही विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button