उत्तर प्रदेशलखनऊ

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; बढ़ेगी सर्दी

स्वतंत्रदेश,लखनऊराजधानी में बदले हुए मौसम के बीच पारे में उतार चढाव जारी है। सोमवार को बादलों की मौजूदगी से धूप की तपिश मद्धिम रही और दिन व रात दोनों के तापमान में गिरावट देखने को मिली। सुबह शाम की हवा में गलन व ठिठुरन महसूस होने लगी है।मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को लखनऊ में दिन में बादल छाए रहेंगे। साथ ही रात के पारे में 3 डिग्री तक की उछाल और दिन के पारे में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के आसार हैं। बादलों के बावजूद बारिश की संभावना कम है।

बादलों की आवाजाही बनी रहेगी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। दिन का तापमान घटेगा और रात के पारे में उछाल आएगी।26 से 28 के बीच बारिश के साथ ही बादलों की मौजूदगी से दिन के पारे में उल्लेखनीय गिरावट आएगी। इससे गलन व ठिठुरन बढ़ जाएगी।सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 23.7 डिग्री और रात का तापमान 0.8 डिग्री की गिरावट के साथ 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लखनऊ की हवा का हाल

सोमवार को राजधानी के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से लालबाग की हवा लाल और अलीगंज व तालकटोरा की हवा नारंगी श्रेणी में यानी सेहत के लिए खराब देखने को मिली। गोमतीनगर, बीबीएयू और कुकरैल की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई।

Related Articles

Back to top button