ठाकुरगंज अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए शुरू होगी एचडीयू यूनिट
स्वतंत्रदेश ,लखनऊठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) शुरू होगी। इसके लिए डॉक्टरों व स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जनवरी से यूनिट शुरू हो जाएगी।200 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में रोजाना 20-25 नए मरीज भर्ती होते हैं। अस्पताल में एचडीयू व आईसीयू यूनिट न होने से गंभीर मरीजों को उच्च संस्थान रेफर किया जाता है।इसे देखते हुए अब आठ बेड की एचडीयू यूनिट शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसमें बाईपैप समेत अन्य उपकरण रहेंगे। सीएमएस डॉ. एसपी सिंह के मुताबिक, एचडीयू यूनिट शुरू होने के बाद आईसीयू भी बनाया जाएगा।
कई सालों से अस्पताल की इमरजेंसी टिनशेड के नीचे चल रही है। सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने इसके लिए दो मंजिला कॉप्लेक्स बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसी माह इस पर मुहर लगने की उम्मीद है। इसके निर्माण पर करीब पांच करोड़ 40 लाख रुपये की लागत आएगी।