चारबाग स्टेशन पर कार, बाइक पार्किंग शुरू, रेट हुए तय
स्वतंत्रदेश,लखनऊचारबाग रेलवे स्टेशन पर चार एवं दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुरू कर दी गई है। इससे यात्रियों को राहत हो गई है। अभी तक वाहन खड़ा करने पर चोरी का भय बना रहता था। अब ऐसा नहीं होगा। इसे देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से पार्किंग का ठेका किया गया है। प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नॉर्मल पार्किंग में कार खड़ी करने पर दो घंटे के लिए 20 रुपये, बाइक के लिए पांच रुपये देने होंगे। जबकि प्रीमियम कार पार्किंग में 25 रुपये की पर्ची कटेगी प्रीमियम पार्किंग चारबाग स्टेशन के मुख्य भवन के सामने है। चूंकि यहां से स्टेशन प्लेटफॉर्म पहुंचना आसान होता है, इसलिए पार्किंग दर महंगी रखी गई है। वहीं जीआरपी के सामने नॉर्मल पार्किंग है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि अभी तक सभी पार्किंगों को रेलवे खुद चला रहा था। लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते इसका ठेका किया गया है। हालांकि इसमें छह महीने का समय लग गया है। इन पार्किंगों में प्रीपेड ऑटो बुकिंग की भी सुविधा यात्रियों को मिलेगी। पार्किंगों में मासिक पास की भी सुविधा रहेगी। यह प्रीमियम और कार पार्किंग में नहीं मिलेगा। साइकिल के लिए मंथली पास 200 रुपये, टू-व्हीलर में हजार रुपये, थ्री व्हीलर में 500 रुपये निर्धारित किया गया है।पांच रुपये में दो घंटे पार्क करिए वाहन
वाहन | दो घंटे | छह घंटे तक | 12 घंटे तक | 24 घंटे तक |
साइकिल | 5 रुपये | 5 रुपये | 10 रुपये | 15 रुपये |
बाइक | 5 रुपये | 10 रुपये | 15 रुपये | 25 रुपये |
थ्री व्हीलर | 12 रुपये | 15 रुपये | 20 रुपये | 30 रुपये |
कार | 20 रुपये | 30 रुपये | 40 रुपये | 60 रुपये |
प्रीमियम | 25 रुपये | 60 रुपये | 120 रुपये | 240 रुपये |
सामान्य व प्रीमियम पार्किंग में वाहनों को खड़े करने की दरें चौबीस घंटे के लिए यह हैं। इससे अधिक होने पर प्रति घंटा चार्ज लगेगा। इसमें प्रीमियम पार्किंग में 24 घंटे के बाद प्रत्येक दो घंटे पर 20 रुपये अतिरिक्त देना होगा। साइकिल पार्किंग में 24 घंटे के बाद प्रत्येक 12 घंटे पर 10 रुपये, टू व्हीलर में 15 रुपये और थ्री व्हीलर में 30 रुपये की दर से चार्ज लगाया जाएगा। पार्किंग में हर 12 घंटे पर 30 रुपये की वृद्घि की जाएगी।