साइकिल पर जा रहे तीन बच्चे कुएं में गिरे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: एक ही साइकिल पर सवार तीन बच्चों की अचानक कुएं में गिरने से मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद बच्चो का पता लगने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से तीनो बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया।
मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के पुराबदलही गांव का है । गुरुवार देर शाम गांव के दीपांशु पुत्र विनोद पाल 9 वर्ष ,प्रांजल पुत्र प्रमोद पाल 12 वर्ष तथा ननिहाल में आया हुआ गौरव पाल पुत्र शिव मूरत 8 वर्ष मैन्दी पुर थाना जलालपुर एक साइकिल पर बैठकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान साइकिल असन्तुलित हो गयी और वे सभी सड़क के किनारे स्थित कुएं में गिर गये। जब देर शाम तक बच्चे घर पर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया। काफी तलाश के बाद यह तीनों मृत अवस्था में कुएं में पाए गए। परिजनों ने इनके शव को कुंए से निकालकर रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।