सड़क हादसों में कांवड़िए घायल
स्वतंत्रदेश,लखनऊउत्तर प्रदेश के एटा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक हुए सड़क हादसों में 11 कांवड़िए घायल हो गए। इनमें से नौ का मेडिकल कॉलेज में तो दो का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर उपचार कराया गया।थाना कोतवाली नगर के गांव गंगनपुर निवासी संतोष, आदेश, रोहित और भोला कांवड़ भरने रविवार शाम कछला गंगा घाट जा रहे थे। यह लोग कोतवाली देहात क्षेत्र के गिरौरा के समीप पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे कैंटर से टक्कर हो गई। चारों लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए। जिनमें से दो को मेडिकल कॉलेज और दो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची में भर्ती कराया गया।

इसके अलावा रविवार रात डाक कांवड़ भरकर ला रहे कपिल और निशांत निवासी मरथरा, राघवेंद्र निवासी जिरसमी खेरिया की मैक्स पिकअप डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते ये सभी घायल हो गए। यह लोग कांवड़ भरकर लौट रहे थे, तभी कासगंज शहर में यह दुर्घटना हो गई।
हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल कासगंज भेजा गया। वहां से मेडिकल कॉलेज एटा भेज दिया गया। इसके साथ ही बाबू, सिंटू और देवेश निवासी फिरोजाबाद और गौरव शाक्य निवासी मैनपुरी भी मिरहची थाना क्षेत्र में कांवड़ लेने जाते समय घायल हो गए।
इन सभी का भी मेडिकल कॉलेज में ही उपचार चल रहा है। सोमवार को कांवड़ लेकर जा रहे देवेंद्र निवासी शिवपुरी मध्य प्रदेश को नगला जसराम पर बाइक की चपेट में आकर घायल हो गए।