उत्तर प्रदेशराज्य

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली एलएंडटी पर होगी एफआईआर

स्वतंत्रदेश ,लखनऊराज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में बैठक कर सावन की तैयारियों की समीक्षा की। पीडब्ल्यूडी ने एलएनटी कंपनी की ओर से कई स्थानों पर सड़क खोदने की जानकारी दी। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर एलएनटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि कई पत्र देने के बाद भी एलएनटी पर एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है। इस पर मंत्री ने डीएम से बात कर एफआईआर दर्ज कराने को कहा। साथ ही पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के शिवपुर भरलाई स्थित कमला मार्केट में खोदी गई सड़क की तत्काल मरम्मत कराने को कहा। 

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अभियंता से कहा कि बारिश में निर्माणाधीन सड़कों की आवश्यकतानुसार पैचवर्क कराएं। सावन के शुरू होने से पहले पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त कराएं। इस मार्ग पर सफाई और प्रकाश की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई।

मरम्मत के लिए दिए गए 100 करोड़ रुपये, काम संतोषजनक नहीं

मंत्री ने कहा कि पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के पांडव सहित कई धर्मशालाओं पर स्थानीय दबंगों की ओर से कब्जा किया गया है। इसे खाली कराने और रखरखाव के लिए स्थानीय लोगों की कमेटी बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के मरम्मत व निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन मार्ग की स्थिति अब भी संतोषजनक नहीं है। उन्होंने गिलट बाजार के पास स्टार्म वॉटर ड्रेनेज के लिए सड़क पर हुई खोदाई का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारी को तत्काल काम पूरा कराने की हिदायत दी।

विधायक निधि से 50 लाख देने की घोषणा की
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि एलटी कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद स्मृति स्थल का 25 करोड़ रुपये से पर्यटन विकास होगा। पहले चरण में एक करोड़ से विकास का काम कराया जाएगा। पहले चरण के कार्य के लिए अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। बिना हेरिटेज को नुकसान पहुंचाए तीन चरणों में यह विकास कार्य होगा।

Related Articles

Back to top button