कन्नौज के मतदाता पास, कई जगह पथराव और हवाई फायरिंग
स्वतंत्रदेश,लखनऊचौथे चरण में छिटपुट झड़पों के बीच यूपी की 13 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। सबसे कम मतदान कानपुर में हुआ, यहां 52.90 फीसदी मत पड़े। हालांकि इस सीट पर 40 साल बाद रिकॉर्ड मतदान हुआ है। सबसे चर्चित सीट कन्नौज में सोमवार को जमकर वोट बरसे। यहां कुल 60.89 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। फर्रुखाबाद में फर्जी वोटिंग पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसके जवाब में अर्द्धसैनिक बल के जवान ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर ग्रामीणों को खदेड़ा। फर्जी वोटिंग की शिकायत के बाद अखिलेश यादव सैफई से कन्नौज पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने जिन बूथों पर भाजपा की ओर से गड़बड़ी की शिकायत की, उनमें कई जगह वह खुद गए।
गुरसहायगंज में फर्जी मतदान की बात कहने को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा समर्थकों के कटाक्ष से मामला तूल पकड़ गया। गुस्साए सपा समर्थकों ने भाजपा के बस्ते पर पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। हमले में पांच लोग घायल हो गए।
फर्रुखाबाद में 59.05 फीसदी वोट पड़े। कंपिल में फर्जी वोटिंग कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। सुरक्षा में तैनात पैरामिलेट्री के जवान ने दो राउंड फायरिंग कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया। मतदान के बाद पुलिस पकड़े गए युवक को ले जा रही थी। इस पर ग्रामीणों ने फिर से पथराव कर दिया। ऐसे में एसडीएम सहित पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र के अंदर चली गई। सूचना पर पहुंची फोर्स ने ग्रामीणों को लाठियां फटकार कर खदेड़ लिया।
वहीं शमसाबाद में मतदान का समय पूरा होने के बाद गेट के बाहर खड़े लोगों को मतदान करने से रोक दिया गया। उसी दौरान पहुंची सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य की पत्नी को देखकर उत्तेजित हुए कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी ईंट-पत्थर चलाए। सूचना पर पहुंचे एसओ ने उपद्रवियों को गांव के अंदर गलियों में खदेड़ा। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।
उन्नाव में 55.47 फीसदी मतदान हुआ। तेज धूप व लू के थपेड़ों के चलते दोपहर बाद से ही मतदान केंद्रों से वोटरों ने किनारा कर लिया। इस बीच विभिन्न मांगों को लेकर सात गांवों के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार कर दिया।
इटावा में भाजपा और कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। इसके बावजूद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता वर्ष 2019 में हुए मतदान का रिकार्ड नहीं तोड़ सके और 1.98 प्रतिशत कम वोट पड़ने से पिछड़ गए। यहां कुल 56.19 प्रतिशत मतदान हुआ।
हरदोई और मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में छिटपुट नोकझोंक की घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। हरदोई लोकसभा क्षेत्र में 57.75 फीसदी मतदान हुआ, जोकि गत लोकसभा चुनाव के सापेक्ष 0.7 फीसदी कम है। मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में 55.82 फीसदी मतदान हुआ, जोकि पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा 1.25 फीसदी कम हुआ।
शाहजहांपुर में 53.24, खीरी में 64.73, धौरहरा में 64.45, सीतापुर में 62.22 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बहराइच में 57.47 फीसदी वोट पड़े।
पत्नी के अंतिम संस्कार से पहले वोट डालने पहुंचा बुजुर्ग
दिबियापुर के संजय नगर निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग रामलखन की पत्नी सरोज कुमारी (78) का रविवार की शाम देहांत हो गया था। पत्नी के शव का दाह संस्कार करने से पहले वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र गए।
104 साल की बुजुर्ग खटिया पर आईं वोट देने
फफूंद कस्बा के मोहल्ला जुवैरी निवासी 104 साल की बब्वो बेगम को परिजन चारपाई पर लिटाकर सोमवार को कस्बा के श्री राधा वल्लभ इंटर कॉलेज में मतदान कराने के लिए पहुंचे। वृद्धावस्था में उनके मतदान को लेकर अन्य मतदाताओं में उत्साह बढ़ाने वाला रहा।