इलेक्शन की तारीखाें के एलान से पहले यूपी के इस जिले में बड़ा फेरबदल
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ एसएसपी सौरभ दीक्षित ने गुरुवार रात 22 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरोंं का कार्य क्षेत्र बदल दिया। इन सभी ने शुक्रवार को अपने-अपने तैनाती वाले स्थानों पर कार्य भार ग्रहण कर लिया।सभी को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए गए हैं। सर्विलांस व एसओजी प्रभारी अनुज राणा को टूंडला थाने का थाना प्रभारी बनाया है। वहीं टूंडला प्रभारी कुलदीप दीक्षित को अपराध शाखा भेजा गया है।
थाना दक्षिण प्रभारी संजय पांडेय को अरांव थाने का प्रभारी और अरांव प्रभारी योगेंद्रपाल सिंह को दक्षिण प्रभारी, एसएसपी वाचक शिव कुमार चौहान को मक्खनपुर प्रभारी बनाया है।
12 एसआइ के क्षेत्र बदले
मक्खनपुर प्रभारी शैलेंद्र चौहान को एसओजी प्रभारी बनाया है। इंस्पेक्टर गिरीश कुमार को प्रभारी आईजीआरएस शाखा, मुकेश कुमार मलिक को अपराध शाखा से साइबर क्राइम थाना, राजेश कुमार को लाइनपार इंस्पेक्टर क्राइम, राजेश सिंह को पुलिस लाइंस से निरीक्षक अपराध थाना दक्षिण निरीक्षक जगदीश को पुलिस लाइंस से प्रभारी डीसीआरबी शाखा बनाया गया है। कुल मिला कर 12 एसआई बदले गए हैं।