इटावा के चार रेलवे पुलों का मोदी करेंगे लोकार्पण
स्वतंत्रदेश,लखनऊअमृत भारत योजना के तहत दिल्ली-हावड़ा रेलवे गेटों पर बनाए गए चार अंडर पास व ओवर ब्रिज का लोकार्पण 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से करेंगे। रेलवे की ओर से लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक उपस्थित रहेंगे।
नरेन्द्र मोदी अमृत भारत योजना में चिह्नित देश भर के 551 रेलवे स्टेशन तथा 777 रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास का लोकार्पण 26 फरवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल रूप से करेंगे। इसमें जिले से गुजरे हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित पाता स्टेशन के निकट गेट नंबर 11 तथा साम्हो के निकट गेट नंबर 16 पर बनकर तैयार रेलवे ओवर ब्रिज एवं बलरई स्टेशन के निकट गेट नंबर 38 तथा बलरई स्टेशन के आगे गेट नंबर 40 पर बनाया गए अंडरपास का भी लोकार्पण किया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना एवं वाणिज्य निरीक्षक नरेश मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को स्थानीय जनता को लाइव दिखाया जाएगा। इसके लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा इन सभी जगहों पर टेंट लगाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें स्थानीय सांसद व विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।