उत्तर प्रदेशराज्य
एफडीआई कॉन्क्लेव में निवेशकों से बोले सीएम योगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊयूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी निवेशकों से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपका निवेश यहां पूरी तरह सुरक्षित है। प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर है। हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे भूमि पूजन समारोह के एफडीआई कॉन्क्लेव में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि यूपी आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7 वर्षों में बड़े बदलाव आए हैं। यह निवेश के लिए एकदम उपयुक्त स्थान है।