उत्तर प्रदेशराज्य

राममंदिर का फर्जी पेज बनाकर हो रही है धन उगाही

स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्राण प्रतिष्ठा समारोह के नाम पर धन उगाही के लिए साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। फर्जी सोशल मीडिया आईडी के जरिये लोगों से चंदा मांगा जा रहा है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, उत्तर प्रदेश का फर्जी पेज बनाया है, जहां चंदा लेने के लिए फर्जी क्यूआर कोड भी डाला गया है। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने गृह मंत्रालय, प्रदेश के डीजीपी, और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर फर्जी रसीद भी वायरल हो रही थी। अब फर्जी पेज बनाने का मामला सामने आया है। विहिप के दिल्ली प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस पत्र में राम मंदिर के नाम पर फ्रॉड करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बंसल का कहना है कि पेज पर क्यूआर कोड भी डाला गया है। अपील की जा रही है कि राममंदिर के नाम पर चंदा दें।

 विहिप नेता की शिकायत के अनुसार अभिषेक कुमार नाम का एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर क्यूआर कोड प्रसारित करके प्राण प्रतिष्ठा समारोह व मंदिर निर्माण के लिए धन की मांग कर रहा है, लेकिन जब इस कोड को स्कैन करते हैं तो इस खास क्यूआर कोड के यूपीआई यूजर का नाम बदल जाता है। इसमें मनीषा नल्लाबेली नाम सामने आ जाता है। विनोद बंसल ने कहा है कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कई बार स्पष्ट किया है कि कोई भी निजी व्यक्ति मंदिर के लिए धन एकत्रित करने के लिए अधिकृत नहीं है।

Related Articles

Back to top button