क्यूआर कोड से डोर टू डोर कूड़ा उठान की सुविधा शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊक्यूआर कोड से डोर टू डोर कूड़ा उठान की सुविधा वाराणसी में शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। दुर्गाकुंड वार्ड नंबर 27 के गुरूधाम कॉलोनी से मेयर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त शिपू गिरि ने इस सुविधा का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इस सुविधा को लागू करने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम वाराणसी बना है।स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से इसकी निगरानी की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस योजना को भेलूपुर जोन के गुरूधाम कॉलोनी के लगभग 6000 भवनों से शुरू किया गया। इसे कमांड सेंटर से जोड़ दिया गया है। इस प्रक्रिया में जिस भी भवन से जैसे ही कूड़ा उठेगा बार कोड तत्काल स्कैन करेगा। कूड़ा उठान का मैसेज भवन स्वामी के मोबाइल पर पहुंच जाएगा।
2.20 लाख भवनों में लगेगा बारकोड
यदि गलत मैसेज आता है तो भवन स्वामी की ओर से यह पकड़ में आ जायेगा कि कूड़ा नहीं उठा है। इस समस्त प्रक्रिया की मानीटरिंग सीधे कमांड सेंटर से की जाएगी। मेयर ने कहा कि नागरिकों की सुविधाओं के लिये यह व्यवस्था लागू की गई है। वाराणसी में लगभग 2.20 लाख भवनों में बारकोड लगाने की कार्रवाई को आगामी दो माह में पूरा कर लिया जाएगा।लोकार्पण के समय एक भवन का कूड़ा जैसे ही उठाया गया, उस भवन के बार कोड ने स्कैन कर मैसेज भवन स्वामी को कूड़ा उठान का मैसेज प्राप्त हुआ। जिस पर उनकी ओर से इस कार्य की सराहना की गई। नगर आयुक्त ने क्षेत्र की जनता को बताया कि गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा को अलग अलग रखने केलिए डस्टबिन लेकर गाडिय़ां आएंगी।कूड़ा उठान के साथ ही उपभोक्ता केपंजीकृत मोबाइल नंबर पर कूड़ा उठ गया है का मैसेज आ जाएगा। इसके अलावा कूड़ा उठान के यूजर चार्ज कलेक्शन की जानकारी भी नगर निगम को मिल जाएगी। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर एनपी सिंह, वाराणसी वेस्ट साल्यूशंस केप्रोजेक्ट हेड अनुज भाटी, क्षेत्रीय पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे।