हाईकोर्ट के अवध बार के वकील आज नहीं करेंगे काम
स्वतंत्रदेश , लखनऊहापुड़ में वकीलों पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ स्थित अवध बार एसोसिएसन के अधिवक्ता बुधवार को अदालती काम नहीं करेंगे। 30 अगस्त को वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत रहने का यह निर्णय मंगलवार शाम अवध बार की कार्यकारिणी की आपात बैठक में लिया गया। इसके प्रस्ताव की जानकारी अवध बार के महासचिव मनोज कुमार मिश्र ने दी। प्रस्ताव में इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। साथ ही वकीलों द्वारा घटना का विरोध प्रदर्शन करने को कहा गया है।
यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस ने मंगलवार को अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। विरोध कर रहे अधिवक्ताओं से कोतवाली पुलिस की जमकर नोकझोंक और खींचातानी हुई। पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज कर जाम खुलवाया। हापुड़ में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महिला अधिवक्ता एवं उसके पिता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भी न्यायिक कार्य नहीं किया और तहसील चौपला पर जाम लगा दिया। अधिवक्ता मुकदमा वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे।