चार माह काशी में रहेगी विदेशी पर्यटकों की बहार
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:सितंबर से दिसंबर तक विदेशी पर्यटकों से शिव नगरी गुलजार रहेगी। यूरोप, रूस, यूके, अमेरिका, कनाडा से पर्यटकों के समूह की बुकिंग आनी शुरू हो गई है। पर्यटकों की आगामी गतिविधि को देखते हुए टूर एंड ट्रैवेल्स संचालकों का कारोबार रफ्तार पकड़ने के आसार हैं।टूर एंड ट्रैवेल्स कारोबारियों के अनुसार, कोरोना के चलते दो वर्ष तक विदेशी पर्यटकों की आवाजाही एकदम बंद थी। धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हुआ और विदेशी पर्यटकों की आवाजाही कम ही सही मगर शुरू हो गई है। अन्य देशों में हवाई यात्रा को लेकर वैक्सीन समेत अन्य बाधाएं भी समाप्त कर दी हैं। लिहाजा, विमानन कंपनियों ने भी विदेशी उड़ानों की संख्या बढ़ा दी है।

टूर ऑपरेटरों के अनुसार, सावन में धार्मिक पर्यटन पिछले वर्ष की तुलना में काफी बढ़ा है। घरेलू पर्यटकों से शहर पटा हुआ है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। शहर के सभी होटल, लॉज, गेस्ट हाउस घरेलू पर्यटकों से भरा हुए हैं।
विदेशी पर्यटकों के समूह ने भी भ्रमण को लेकर बुकिंग करानी शुरू कर दी है। सितंबर, अक्तूबर, नवंबर में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आएंगे।विदेशी पर्यटकों का समूह काशी आ रहा है। सभी टूर एंड ट्रैवेल्स कारोबारियों को बुकिंग मिल रही है। विदेशी विमानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है।