श्रृंगार गौरी मूल वाद मामले में मिली अगली तारीख
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:ज्ञानवापी एएसआई सर्वे के बीच अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने श्रृंगार गौरी मूल वाद में आवेदन जिला जज क़ी अदालत में आवेदन देकर कहा है कि मीडिया उन स्थानों कि तथ्य हीन रिपोर्टिंग कर रहा हैं जिनका सर्वे अभी शुरू ही नहीं हुआ। इसी को लेकर अदालत से प्रार्थना की गई है कि तथ्यहीन रिपोर्टिंग से मीडिया को रोका जाय।
अदालत ने मामले में अन्य पक्षकारों से आपत्ति तलब करते हुए सुनवाई की तिथि नौ अगस्त नियत कर दी है, उधर जिला जज की अदालत में श्रृंगार गौरी मूल वाद में राखी सिंह की तरफ से दिए उस आवेदन पर भी सुनवाई होनी है। जिसमे ज्ञानवापी परिसर को सुरक्षित व संरक्षित करने की मांग की है। इस मुद्दे पर अंजुमन इंतजामिया ने आपत्ति देने के लिए कोर्ट से पिछली तारीख पर समय माँगा था, अदालत में ज्ञानवापी परिसर को सुरक्षित व संरक्षित करने के मुद्दे पर बहस सुनेगी फिर आदेश आने के आसार है।