उत्तर प्रदेशराज्य

जनेश्वर मिश्र को दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी पर कल आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से लोकतांत्रिक ताकत मजबूत होगी। सीएम के ज्ञानवापी वाले बयान पर अखिलेश ने कहा भाजपा हिंदू-मुस्लिम के बीच समाज में बंटवारा कर रही है। इसे रोकने के लिए हिंदू समाज से जुड़े लोग आगे आए।

जनश्वेर मिश्रा पार्क में प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद अखिलेश मीडिया से रुबरू हुए।
अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित

जनश्वेर मिश्रा पार्क में प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद अखिलेश मीडिया से रुबरू हुए।

‘BJP है मणिपुर-हरियाणा हिंसा की जिम्मेदार’
अखिलेश यादव ने मणिपुर के बाद हरियाणा में हुई हिंसा का जिम्मेदार बीजेपी को बताया है। अखिलेश ने कहा कि जिस तरीके से दोनों राज्यों में हिंसा हुई उसकी पूरी जिम्मेदारी वहां कि राज्य सरकार की है। अखिलेश यादव बोले जिस तरीके से मौजूदा हालात में भेदभाव किया जा रहा है। वह गलत है। बीजेपी जनता को सिर्फ गुमराह करती है। भाजपा समाज में भेदभाव पैदा करती है। समाज से भेदभाव खत्म होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button