एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी ने भी पति पर लिखाई दहेज
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी अपने पति विनोद कुमार समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है। दहेज उत्पीड़न समेत अन्य आरोपाें में उसने धूमनगंज थाने में केस लिखाया है। पुलिस जांच में जुटी है। शुभा मौर्या निवासी देवीनगर हरवारा सदर मीरा पट्टी ने पुलिस को बताया है कि उसका विवाह विनोद से हुआ है जो शादी के समय जीएसटी में स्टेनोग्राफर थे और वर्तमान में प्रयागराज में तैनात हैं।
शादी में पांच लाख नगद, पांच लाख के जेवरात, टाटा इंडिका विस्टा कार व सम्पूर्ण गृहस्थी का सामान दहेज के रूप में दिया गया। इसके बावजूद ससुरालीजन ससुर राम मुरारी मौर्या, सास श्रीमती लीलावती मौर्य, जेठ अशोक कुमार मौर्या, जेठानी प्रियंका मौर्या, देवर आलोक कुमार मौर्या आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।गालीगलौज कर मारते पीटते थे। 2015 में वह सहायक अध्यापक बन गई। जब प्रार्थनी की दूसरी बेटी का जन्म हुआ तो पति समेत अन्य आरोपी बेटा न होने पर विवाह विच्छेद की धमकी देने लगे। वेतन का पैसा व एटीएम कार्ड भी छीन लिया। 26 जून को फिर पांच लाख रुपयों की मांग की गई। विरोध पर दो पुत्रियों समेत मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया।10 जुलाई को विनोद अपने भाइयों अशोक व आलोक और कुछ अज्ञात लोगों संग शराब पीकर आए और फ्रिज क्षतिग्रस्त कर दिया। गला दबाया गया तथा बीचबचाव पर उसकी मां से धक्कामुक्की की गई। 11 जुलाई को सुबह पांच बजे घर आकर पति ने पेट्रोल या एसिड डालकर मार डालने की धमकी दी। धूमनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।