60 साल की उम्र पूरी होने पर पेंशन पाएंगे व्यापारी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष सुनील सिंघी ने घोषणा की है कि व्यापारी 60 साल की उम्र पूरी करने पर 3000 रुपये की पेंशन हर महीने पाएंगे। इस पेंशन को पाने के लिए व्यापारियों को प्रति माह तय धनराशि को जमा करना होगा। व्यापारी जितनी रकम जमा करेंगे, उतनी ही रकम राज्य सरकार के द्वारा जमा की जाएगी।
लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान के सभागर में बृहस्पतिवार को सुनील सिंघी बतौर विशिष्ट अतिथि व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि 18 से 40 साल के व्यापारी को प्रतिमाह 50 रुपये एवं 40 साल से अधिक उम्र के व्यापारी को 200 रुपये प्रतिमाह नजदीक की बैंक में जमा करने होंगे। बैंक में पेंशन मद का खाता खुलने के बाद व्यापारी को आधार एवं बैंक पासबुक जरिये जनसुविधा केंद्र से सत्यापन कराना पड़ेगा। सुनील सिंघी ने यह भी कहा कि 3000 रुपये की पेंशन के हकदार वहीं व्यापारी होंगे, जिनकी सालाना आय 1.50 करोड़ से अधिक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस व्यापारी पेंशन योजना से व्यापारियों को बहुत फायदा होगा।