आज बदली रहेगी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:पहली मोहर्रम(शाही जरी का जुलूस) के चलते बृहस्पतिवार 20 जुलाई को पुराने लखनऊ में यातायात डायवर्जन रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह डायवर्जन शाम छह बजे से जुलूस समाप्ति तक लागू रहेगा।

इधर से नहीं जा सकेंगे:
-सीतापुर रोड की तरफ से वाले वाहन डालीगंज रेलवे कासिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की तरफ नहीं जा सकेंगे
-हरदोई रोड की तरफ से आने वाले वाहन कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर की तरफ नहीं जा सकेंगे
-कैसरबाग से सीतापुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन पक्कापुल की तरफ नहीं जा सकेंगे
-कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले वाहन पक्का पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे
-हुसैनाबाद की तरफ आने वाले वाहन हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की तरफ नहीं जा सकेंगे
-चौक चौराहा से खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर नींबू पार्क तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे
-नीबू पार्क फ्लाई ओवर से आने वाले वाहन रूमी गेट की तरफ नही जा सकेगें
-मेडिकल क्रास चौराहा से कोई भी वाहन नींबू पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे
-शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़ा की तरफ नहीं जा सकेंगे
-नीबू पार्क से कोई भी वाहन बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटे इमामबाड़े की तरफ नहीं जा सकेंगे
-नया पुक्का पुल, बन्धा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे
-नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की तरफ नहीं जा सकेंगे
-मेडिकल क्रॉस चौराहे से नक्खास तिराहा या फूलमण्डी नींबू पार्क चौराहा होकर नहीं जा सकेंगे
-कुडिया घाट रोड तिराहा से नीबू पार्क चौराहा होकर नहीं जा सकेंगे
-पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घण्टा घर तिराहा से छोटा इमामबाडा तक जूलूस के मार्ग पर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा