उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में फार्मेसी कॉलेज की NOC रद

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी के 427 फार्मेसी कॉलेज के खिलाफ एक्शन लिया गया हैं। डी फार्मा यानी डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स के लिए प्रदेश के 427 निजी कॉलेजों को मिली NOC निरस्त कर दी गई है।बड़ी बात यह हैं कि मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद सभी 75 जिलों के डीएम ने जांच की थी। जांच में 427 कॉलेजों की एनओसी जारी करने में गड़बड़ी की पुष्टि हुई। इनमें लखनऊ के भी तीन कॉलेज शामिल हैं।इन सभी 427 कॉलेज की मान्यता रद करते हुए लाइफटाइम कोर्स चलाने पर पाबंदी लगा दी गई।

डीएम की जांच में खुला खेल

NOC जारी होने के बाद एफिडेविट में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर शासन ने जिलों में डीएम स्तर से जांच कराई गई। डीएम के लेवल पर एफिडेविट में बताई गई बातों की फिजिकल जांच कराने पर खेल खुला है।जांच में राजधानी के 3 संस्थानों में भी गड़बड़ी का खुलासा हुआ। इन सभी के खिलाफ भी एक्शन लेते हुए NOC रद की गई। इनमें दयानंद यादव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अर्जुनगंज, लखनऊ कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कटौली, मलिहाबाद और वॉइट हॉल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, रैथा रोड, बीकेटी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button