लापरवाही के कारण धंस रहीं लखनऊ की सड़कें
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राजधानी लखनऊ में नई सड़कें धंसने का मुख्य कारण सीवर डालने में हुई लापरवाही सामने आ रहा है, लेकिन जिम्मेदार ठेकेदार पर ठोस कार्रवाई अभी तक सिर्फ निर्देशों में हुई है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जल निगम के ठेकेदार केके स्पन के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं।उक्त ठेकेदार के खिलाफ इससे पहले बीती चार जुलाई को भी क्रिश्चियन कॉलेज के सामने सड़क धंसने पर जल निगम की ओर से एफआईआर कराने का दावा किया गया था। लेकिन अब वजीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र का कहना है कि उक्त मामले में जल निगम की ओर से कोई एफआईआर कराई ही नहीं गई।
मंडलायुक्त ने शहर में सड़क धंसने पर संबंधित कार्यदायी संस्था, ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत कराते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कराने के लिए भी अधिकारियों को कहा है। वह स्मार्ट रोड परियोजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने लेसा द्वारा कराए जा रहे कार्य में ढिलाई और मॉनिटरिंग में लापरवाही पर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।