गाड़ी खड़ी की तो लगेगा भारी जुर्माना, रेट लिस्ट जारी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राजधानी लखनऊ को जाममुक्त कराने के लिए नई मुहिम शुरू की गई है। इसमें विधानसभा मार्ग सहित शहर के प्रमुख 11 जगहों को नो-पार्किंग जोन घोषित किया है। अब इन पर वाहन नहीं खड़े हो सकेंगे। ऐसा किया तो क्रेन से वाहन उठा लिए जाएंगे। इसकी बकायदा फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। इसके बाद वाहन मालिक से जुर्माना वसूला जाएगा। पुलिस एक सप्ताह जागरूकता अभियान चलाने के बाद यह सख्ती शुरू करेगी। यह जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में दी।
जेसीपी के मुताबिक जाम की समस्या को लेकर राजधानी के प्रमुख मार्गों का सर्वे किया गया। इनमें से ज्यादातर में बेतरतीब पार्किंग ही वजह निकली। नगर निगम के क्रेन की सुविधा बंद करने से दिक्कत बढ़ गई है। निरीक्षण रिपोर्ट के बाद प्रमुख 11 मार्गों को पूरी तरह से नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। शनिवार से यातायात पुलिस की टीम इसे लेकर जागरूकता अभियान शुरू होगा। फिर एक सप्ताह बाद सख्ती से कार्रवाई करेगी। नो-पार्किंग से वाहन उठाने के लिए दस क्रेनों का इंतजाम किया गया है। साथ ही दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इनमें से एक में यातायात पुलिसकर्मी तो दूसरे में क्रेन संचालन एजेंसी के कर्मचारी बैठेंगे। इसकी 24 घंटे रिकॉर्डिंग की जाएगी।जेसीपी के मुताबिक नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा मिला तो पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से इसकी उद्घोषणा की जाएगी। कुछ देर इंतजार के बाद भी वाहन नहीं हटाया गया तो उसे क्रेन से उठवा लिया जाएगा। पुलिसकर्मी इसकी फोटो खींचने के साथ वीडियो बनाकर तुरंत कंट्रोल रूम को भेजेंगे। ट्रैफिककर्मी कंट्रोल रूम पर रोजाना आंकड़ा अपडेट करेंगे। अगर किसी ने कहा कि पार्किंग में गाड़ी खड़ी थी तो उसकी जांच कर व्यक्ति को वीडियो और फोटो भेजे जाएंगे।
इन मार्गों पर नहीं खड़े होंगे वाहन
– विधानसभा के चारों तरफ का रास्ता
– गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज एवं अटल चौराहे से मेफेयर तक
– अल्का तिराहे से सेंट फ्रासिंस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहे तक
– गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गेस्ट हाउस तक
– हुसैनगंज/नाका : बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविन्द्रालय से नत्था तिराहे तक
– आलमबाग : आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर
– चौक: घंटाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक
– दुबग्गा : दुबग्गा तिराहे से छन्दौईया तिराहे तक
– विभूतिखंड: कमता तिराहे से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग
– गोमतीनगर: हुसड़िया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक
– महानगर : निशातगंज/गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग