पीएम तेलंगाना के लिए रवाना, कई परियोजनाओं का शुभारंभ
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणासी दौरे से रवाना हुए। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री योगी गेस्ट हाउस से प्रधानमंत्री के साथ ही 6 बजकर 46 मिनट पर हेलीपैड के लिए निकले। पीएम का हेलीकॉप्टर लगभग सात बजकर 18 मिनट पर तेलंगाना के लिए रवाना हुए।
अपने संसदीय क्षेत्र काशी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी, पूर्वांचल व यूपी को समर्पित 12,110 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। पीएम ने कहा कि पहले कार्यालय में बैठकर योजनाएं बनाई जाती थीं। जमीन पर कोई काम नहीं होता था। भाजपा सरकार ने नई परंपरा की शुरूआत की है। लाभार्थियों से बात की जाती है, फिर जमीन पर काम होता है। अधिकारी व कर्मचारी भी साफ नियत से काम करते हैं। अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। लोकतंत्र में पहली बार जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से हुआ है।