उत्तर प्रदेशलखनऊ

एयरपोर्ट पर पार्किंग के लिए नहीं पड़ेगी कैश की जरूरत

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसका सफल ट्रायल मंगलवार को किया गया। 10 जुलाई को पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह इसका उद्घाटन करेंगे। हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए एक टेली कम्यूनीकेशन कंपनी के साथ करार कर एयरपोर्ट पर फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग सल्यूशन की व्यवस्था की गई है। अभी तक एयरपोर्ट पर निजी कंपनी पार्किंग शुल्क वसूली करती थी। अब फास्ट टैग आधारित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इससे एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों और उनके परिजनों के समय की बचत होगी।

फास्टैग आधारिक स्मार्ट पार्किंग सल्यूशन एक कैशलेस पेमेंट सिस्टम है। इसमें गाड़ियों को एयरपोर्ट पर पार्क करने पर ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाएगा। मोबाइल एप से पार्किंग सल्यूशन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पार्किंग शुल्क का भुगतान कराने में और आसानी होगी, मौजूदा समय में एयरपोर्ट पर पार्किंग का भुगतान करने में काफी समय लगता है।

Related Articles

Back to top button