सावन मास आज से शुरू,शिवभक्ति में लीन रहेगी राम की नगरी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:रामनगरी इस बार 58 दिन तक शिवभक्ति में लीन रहेगी। सावन मास का शुभारंभ मंगलवार से हो रहा है, समापन 31 अगस्त को होगा। मलमास के चलते इस बार सावन में आठ सोमवार होंगे। इस दौरान रामनगरी में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।चार जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले सावन के लिए राम की नगरी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रामनगरी के शिवालयों में शिवभक्तों का रेला उमड़ेगा। कावड़ यात्रा भी मंगलवार से शुरू हो जाएगी। बोल-बम के जयकारे भी गूंजने लगेंगे। रामनगरी के कनकभवन, हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। सावन में नागेश्वरनाथ व क्षीरेश्वरनाथ सहित अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक-पूजन के लिए भक्तों का रेला उमड़ेगा। प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण का प्लान तैयार किया जा रहा है।

रंगमहल व सद्गुरु सदन में झूलनोत्सव का श्रीगणेश
रामनगरी के मंदिरों में श्रावण शुक्ल तृतीया से सावन झूलनोत्सव की परंपरा है। वहीं रंगमहल व सद्गुरूसदन में गुरु पूर्णिमा से ही झूलन महोत्सव का शुभारंभ हो जाता है। इस बार इन दोनों मंदिरों में 58 दिनों तक झूलनोत्सव का उल्लास छलकेगा। सोमवार को रंगमहल में प्राचीन रजत हिंडोले पर राम सहित चारों भाईयों को विराजमान किया गया। झूले पर विराजे आराध्य का दर्शन करने भक्त भी उमड़े।