युवती को चाकू से गोदा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : एकतरफा प्यार में युवती को चाकुओं से गोदकर युवक ने खुद जान दे दी। कोतवाली शहर क्षेत्र के बेहटी गांव में गुरुवार को हुई घटना में युवती जानवरों को बांधने जा रही थी। उसी समय युवक चाकू लेकर आ गया और पहले उसके पर हमला किया फिर खुद चाकू मार लिए। युवक की तो मौत हो गई, लेकिन युवती को गंभीर हालत में लखनऊ भेजा गया है।

गांव निवासी राजीव कुमार शादीसुदा और एक बच्चे का पिता भी था। गांव के ही सरूपे के घर उसका आना जाना था, तो सरूपे की पुत्री मोनिका उससे बातचीत कर लेती थी, लेकिन वह उसे दूसरे रूप में ले गया। तो मोनिका ने बातचीत करना बंद कर दिया। मोनिका के स्वजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी। जैसा कि उन लोगों ने बताया कि राजीव कुमार को यह पता चला तो वह आक्रोशित हो गया, गुरुवार को मोनिका जानवरों को बांधने गई थी। वहीं पर राजीव चाकू लेकर आ गया।
मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि राजू ने पहले मोनिका के ऊपर चाकू चलाए फिर खुद भी चाकू मार लिया। जोकि उसके सीने में घुस गया। मोनिका के स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन राजीव जब तक अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत गई। जानकारी मिलने पर पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी अनुराग वत्स ने घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार कैैसे क्या हुआ, इसकी जानकारी ली जा रही है। शुरुआती जांच में राजीव द्वारा मोनिका को चाकू मारकर खुद मार लेने की बात सामने आई है। पूरी जांच हो रही है, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।