उत्तर प्रदेशराज्य

तालाब में डूबकर मासूम बच्‍चे की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने पिता के साथ आया बहराइच जिले के मासूम की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बहराइच जिले के शाहपुर जोत हटीले गांव निवासी मोहम्मद आजाद महमूदाबाद के गुलरामऊ निवासी रिश्तेदार हमीद के यहां मंगलवार को आया था। हमीद के पुत्र की शादी होनी है।

मंगलवार की शाम मोहम्मद आजाद का दो वर्षीय पुत्र अरहम घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते समय अरहम अचानक गायब हो गया। कुछ देर बाद परिवारजन को अरहम दिखा नहीं तो उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन उसका पता नहीं चला।

मंगलवार की शाम मोहम्मद आजाद का दो वर्षीय पुत्र अरहम घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते समय अरहम अचानक गायब हो गया। कुछ देर बाद परिवारजन को अरहम दिखा नहीं तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। शंका होने पर घर के पास तालाब में भी लोगों ने उतरकर तलाश की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कराई। देर रात तक अरहम का कोई पता नहीं चल सका। बुधवार को भी परिवारजन व पुलिस बच्चे की तलाश गांव के आस पास करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।

गुरुवार सुबह अरहम का शव घर से दो सौ मीटर दूर तालाब में उतराता देखा गया। शव देखकर परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव तालाब से बाहर निकाला। सीओ रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मासूम का शव गांव में ही तालाब से बरामद हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि मासूम खेलते हुए तालाब के पास और उसमें गिर गया होगा। कोई आस पास मौजूद न होने से देख नहीं पाया। परिवारजन ने किसी तरह की तहरीर भी नहीं दी है।

Related Articles

Back to top button