उत्तर प्रदेशराज्य

पीएम मोदी जल्द काशीवासियों को दे सकते हैं सौगात

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सावन से पहले काशी को दो हजार करोड़ से अधिक की लागत से तैयार परियोजनाओं की सौगात मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में काशीवासियों को ये सौगात देने आ सकते हैं। प्रशासन ने जून में पूरी होने वाली परियोजनाओं को सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया है। साथ ही इन परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन भी शुरू हो गया है।जून में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक 11 से 13 जून तक प्रस्तावित है। इसके साथ ही इसी महीने कई परियोजनाएं भी पूरी हो रही हैं। इससे ना केवल आम जन को फायदा मिलेगा बल्कि शहर की आधारभूत संरचना भी बेहतर होगी। परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अब तक तैयार सूची के अनुसार दो दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं के लोकार्पण की तैयारी है। इसमें शहर के लिए सबसे अहम फुलवरिया फोरलेन, नमोघाट का पुनरोद्धार फेज दो का काम, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं।

विदेश मंत्री की अगुवाई में होगी मंत्री समूह की बैठक
11, 12 और 13 जून को होने वाली जी-20 की बैठक में बीस देशाें के विकास मंत्री शामिल होंगे। इनकी मेहमाननवाजी के लिए विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर भी वाराणसी आएंगे। जी-20 की इस बार होने वाली बैठक में विकास मंत्री 20 देशों के विकास का रोडमैप तैयार करेंगे। इस दौरान पिछले कुछ वर्षों में वित्तीय संकट, जलवायु परिवर्तन, महामारी, आतंकवाद और युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने का खाका भी खींचा जाएगा।

Related Articles

Back to top button