इलेक्ट्रिक बसों में सस्ते सफर की सुविधा खत्म
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा करना अब महंगा पड़ेगा। इनसे सस्ते सफर की सहूलियत अब खत्म हो गई है। साधारण (सीएनजी) सिटी व इलेक्ट्रिक बसों का किराया अलग-अलग हो गया है। एक साल के लिए इनका किराया समान किया गया था, जिसकी मियाद पूरी हो गई।

वर्ष 2019 में लखनऊ सिटी बस ट्रांसपोर्ट के बेड़े में 40 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गई थीं। न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया। बीते साल जुलाई में सौ इलेक्ट्रिक बसें और मिलीं। इनका किराया पुरानी इलेक्ट्रिक बसों के बराबर रखने की मांग उठी।तत्कालीन नगर विकास मंत्री ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक साल के लिए इनका किराया साधारण सिटी बसों के समान रखने का फैसला लिया। सिटी बस ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि जुलाई 2021 से पहले एसी बसों का किराया सामान्य बसों से सात रुपये अधिक था। एक वर्ष के लिए दोनों का किराया बराबर कर दिया गया। यह समय पूरा होने के बाद शासन के निर्देश पर पूर्व की तरह किराया कर दिया गया है।