अशरफ को हत्या का डर,पहुंचीं बहन आयशा और पत्नी जैनब
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को बरेली जेल से दोबारा प्रयागराज ले जाने की तैयारी है। इसके लिए प्रयागराज पुलिस की टीम शुक्रवार को ही बरेली आ गई। प्रयागराज ले जाने से पहले अशरफ का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद उसे प्रयागराज ले जाया जाएगा। अशरफ के वकील विजय मिश्रा के साथ उसकी बहन आयशा और पत्नी जैनब बरेली आ गई हैं। उन्होंने अशरफ की हत्या की आशंका जताई है। उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। इसी सिलसिले में प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से उसका बी वारंट लिया है। प्रयागराज से आई टीम ने बरेली जिला जेल (केंद्रीय जेल-2) पहुंचकर जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला से मुलाकात की। अशरफ के वकील भी प्रयागराज से टीम के साथ आए हैं।

प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में पेशी होगी
प्रयागराज पुलिस अशरफ को वहां के सीजेएम कोर्ट में पेश कर उमेश पाल हत्याकांड में न्यायिक अभिरक्षा मांगेगी। इसके मंजूर होते ही उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए अशरफ का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक टीम अशरफ का 14 दिनों का कस्टडी रिमांड मांग सकती है। प्रयागराज पुलिस ने अशरफ को बरेली जेल से लाने के लिए सीजेएम कोर्ट से 28 मार्च को ही आदेश हासिल कर लिया था।



