यूपी के 258 केंद्रों पर होगा कापियों का मूल्यांकन
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हुई हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा चार मार्च को संपन्न हो चुकी है। अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी तेज हो गई है। मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर की 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हो जाएगा। प्रयास होगा कि निर्धारित समय के पहले ही परीक्षा परिणाम भी घोषित हो जाए। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कापियों का मूल्यांकन पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाए।
मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों को देंगे ट्रेनिंग
सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि कापियों के मूल्यांकन में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए पहली बार मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों और उप प्रधान परीक्षकों काे क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में 12 मार्च, बरेली में 13 मार्च, गोरखपुर में 14 मार्च, प्रयागराज में 15 मार्च और वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय में 16 मार्च को प्रशिक्षण दिलाया जाना है।