उत्तर प्रदेशराज्य

लोहिया संस्थान में खुलेगा रिप्रोडेक्टिव मेडिसिन विभाग

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लोहिया संस्थान में बांझपन का इलाज और आसान हो जाएगा। इसके लिए रिप्रोडेक्टिव मेडिसिन विभाग खुलेगा। अभी यूनिट संचालित हो रही है, जिसे विस्तार देकर अलग से विभाग बनाया जाएगा। इसके लिए अलग से भवन बनेगा, जिसकी मंजूरी भी मिल गई है।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई लोहिया की बोर्ड ऑफ गवनर्स ने रिप्रोडेक्टिव मेडिसिन विभाग के उच्चीकरण को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। इसके लिए शहीद पथ स्थिति अस्पताल के परिसर में नया भवन बनेगा। इसमें भर्ती से जांच की सुविधा होगी। निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि नए भवन का डीपीआर जल्द ही तैयार किया जाएगा। इसमें ऑपरेशन थिएटर से प्रयोगशाला जुड़ी होंगी। ताकि जांच और इलाज में मरीजों को आसानी हो सके।

होगा फैकल्टी का रिक्रूटमेंट

डॉ. सोनिया नित्यानंद के मुताबिक मैरिड कपल की सूनी गोद भरने में इस फैसले से बड़ी मदद होगी। मरीजों को किफायती दर पर इलाज मिलेगा। इस समस्या से पीड़ित बीमारियों का भी इलाज होगा। अभी तक इन रोगियों के लिए यूनिट में इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं। इसके लिए जरूरी फैकल्टी का रिक्रूटमेंट भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button