नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सचिवालय व रेलवे में नौकरी का झांसा देकर बेराेजगार युवकों को ठगने वाले गिरोह के वांछित सदस्य आजमगढ़ निवासी रामनाथ को लखनऊ में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो मोबाईल फोन, पांच एटीएम कार्ड, नियुक्ति प्रमाण पत्र व 14 अभ्यर्थियों के अंकपत्रों की मूल व छाया प्रतियां बरामद हुई हैं।
विभिन्न जिलों में सचिवालय व रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय था। बीते दिनों लखनऊ में इस गिरोह के सक्रिय सदस्य पकड़े गए थे। तब आरोपितों के विरुद्ध पीजीआइ थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में आरोपित रामनाथ फरार था।रामनाथ ने पूछताछ पर बताया कि वह सचिवालय व रेलवे मे नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाकर बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसाता था और फिर उनकी मुलाकात गिरोह के अन्य सदस्यों से कराता था। गिरोह के अन्य सदस्य अधिकारी बनकर युवकों से डील आगे बढ़ाते थे। वह युवकों के शैक्षिक प्रमाणपत्र भी ले लेता था। रामनाथ यहां आलमबाग के चंदननगर क्षेत्र में किराये पर रह रहा था। उसके विरुद्ध पीजीआइ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।